-->

दादीजी के मंगल पाठ में उमड़े श्रद्धालु

शहर के अजमेर रोड स्थित दादी धाम मंदिर में शनिवार को श्री जानकी महिला मंडल के सौजन्य से दादी अवतरण दिवस के अवसर पर मंगल पाठ का आयोजन किया गया। 

दादी परिवार के वरिष्ठ उपाध्यक्ष माणक डाणी ने बताया कि अवतरण दिवस के तहत दोपहर 2 बजे से झुंझनुवाली राणीसती दादी मंगल पाठ का आयोजन किया गया। जहां नारायणी जन्म से दादीजी के रूप में अवतरित होने की कथा को विभिन्न कलाकारों द्वारा नाटिका के माध्यम से दर्शाया गया। इस अवसर पर महामंगल की गायक सतीश सिकरवार व सहयोगी कलाकारों ने संगीतमय प्रस्तुति दी। 
Previous Post
Next Post
Related Posts

0 Post a Comment: